पटना।

बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां जेडीयू की महिला नेत्री सोनी देवी को रविवार देर रात गोली मार दी गई। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके की है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने सोनी देवी पर उनके घर के पास ही फायरिंग की। सोनी देवी वार्ड नंबर 22 की महिला विंग की जेडीयू अध्यक्ष हैं और समाजसेवा से भी जुड़ी रही हैं। वे अंडे की दुकान चलाती हैं, जो उनके घर के पास ही है। हमले में एक गोली उनके हाथ में लगी है जबकि दूसरी गोली उनके सीने में फंसी है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, यह हमला आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है, हालांकि कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने देर रात दानापुर इलाके में छापेमारी भी की है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सदानंद शाह और कोतवाली डीएसपी संगीत ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पटना में इस प्रकार खुलेआम गोलीबारी की यह घटना एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट