आरा/भोजपुर।

बिहार के भोजपुर जिले से एक दर्दनाक और दहलाने वाली खबर सामने आई है। गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में रविवार रात एक शादी समारोह उस वक़्त मातम में बदल गया जब खुशी के माहौल को गोलियों की गूंज ने खामोश कर दिया।

घटना के अनुसार, गांव के किसान सलाहकार कमलेश सिंह की बेटी की शादी में बारात काउप गांव से आई थी। जैसे ही दरवाजा लगाने की रस्म शुरू हुई, एक मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ा कि हथियारों की नोक पर इंसानियत को रौंद दिया गया। बताया जा रहा है कि थार गाड़ी को साइड देने को लेकर हुई कहासुनी ने दो गुटों के बीच हिंसक टकराव का रूप ले लिया और देखते ही देखते ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।

इस गोलीबारी में 23 वर्षीय लवकुश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। लेकिन इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को अगिआंव दुर्गा मंदिर के पास जाम कर दिया है। शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है, मुआवज़ा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

वहीं, इस घटना ने सियासी तूल भी पकड़ लिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा—“भोजपुर में भीषण खूनी संग्राम! 7 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत, 5 घायल! बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त! सरकार का इक़बाल खत्म!”

फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी