
पटना।
पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार देर रात स्टेट हाईवे-78 पर मसाढ़ी गांव के पास बुलेट से जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घटना इतनी भयावह थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मकसूदपुर गांव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है, जो हाईवे किनारे एक वॉशिंग सेंटर चलाता था। बताया जा रहा है कि सूरज अपने गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मसाढ़ी की ओर एक समारोह में जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। परिजनों के अनुसार सूरज मेहनती और जिम्मेदार युवक था, जिसने हाल ही में अपने दम पर वॉशिंग सेंटर की शुरुआत की थी।
सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि सूरज की पत्नी कुछ दिन पहले ही अपने मायके गई थी, जहां उसके पिता का देहांत हुआ था। शनिवार को ससुर की 11वीं थी और उसी दिन सूरज के निधन की खबर उसके घर पहुंची। एक ही परिवार में दो-दो मौतों ने हर किसी का दिल झकझोर दिया है।
मृतक के पिता बुधन गोप शुभकामना पेट्रोल पंप पर वरिष्ठ कर्मचारी हैं। घर में मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने सूरज को एक हंसमुख और मेहनती युवक बताया, जिसकी आकस्मिक मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। वाहन की पहचान और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव