
बिहिया/भोजपुर।
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। बौढ़हा बाबा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कंटेनर ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, छत पूरी तरह उखड़ गई और एयरबैग फट गए। हादसे में स्कॉर्पियो चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान अगिआंव थाना क्षेत्र के ऐयार गांव निवासी 37 वर्षीय रंजन तिवारी के रूप में हुई है। वे एक अनाज व्यापारी थे और पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो करीब 70 मीटर तक कंटेनर में फंसी रही।
इतना ही नहीं, पीछे से आ रही एक बाइक भी स्कॉर्पियो से जा टकराई, हालांकि बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
परिवार में छाया मातम
रंजन तिवारी की मौत से उनके गांव और परिवार में कोहराम मच गया है। वे तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। पीछे पत्नी खुशबू देवी, बेटा शिवांश और बेटी अंशिका को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उनके साले बिट्टू तिवारी की बारात थी, जिसमें शामिल होने के लिए वे बिहिया थाना क्षेत्र के गंजपर अपने ससुराल आए थे। शनिवार सुबह वे वापस लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हो गया।
प्रशासन पर उठे सवाल – किसकी शह पर चल रहे ट्रक?
घटना की जानकारी मिलते ही आरजेडी प्रवक्ता और समाजसेवी नीरज राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन पर सवालों की बौछार कर दी। नीरज राय ने कहा:
> “जब इस रोड पर नो एंट्री लागू है, तब दिन के उजाले में भारी वाहन आखिर चल कैसे रहे हैं? किसकी मिलीभगत है, कौन जिम्मेदार है? ये हादसे किसी तकनीकी खामी से नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी से हो रहे हैं। प्रशासन की आंखों के सामने मौत का खेल चल रहा है और कोई रोकने वाला नहीं। बेलगाम ट्रकों ने सड़कों को नरक बना दिया है।”
उन्होंने मांग की कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी