पटना।

राजधानी पटना में रात के अंधेरे में शादी में जाने का दावा करने वाले दो युवक हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामला परसा बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस की सक्रियता और सख्त चेकिंग अभियान के चलते देर रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

जानकारी के मुताबिक, हाईवे पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक बाइक सवार जोड़ी संदिग्ध लगी। जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया गया, एक युवक घबराकर बाइक से उतरते ही गिर पड़ा। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को तुरंत काबू में लिया। तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार युवकों की पहचान अमित कुमार और सूरज कुमार, दोनों निवासी पोठही, पुनपुन के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक शादी समारोह में जा रहे थे। हालांकि, पुलिस इस दावे की गहराई से जांच कर रही है, क्योंकि शादी में जाना और साथ में हथियार होना, सवालों के घेरे में है।

थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी नियमित गश्ती और मुस्तैदी का परिणाम है। उन्होंने साफ किया कि राजधानी में अपराधियों को अब चैन नहीं, क्योंकि हर मार्ग पर पुलिस की पैनी नजर है और ऐसी धरपकड़ लगातार जारी रहेगी।

पटना पुलिस के इस अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराध चाहे किसी भी बहाने की आड़ में हो, सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सजग और सतर्क है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव