
बिहटा।
बिहटा के सिकरिया चौक से एक व्यवसायी के अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से गुहार लगाई है।
मामला बिहटा आइआईटी थाना क्षेत्र का है, जहां सिकरिया निवासी 40 वर्षीय व्यवसायी शंकर सिंह गुरुवार दोपहर घर से “पटना जा रहा हूँ” कहकर निकले थे। लेकिन इसके बाद से वो रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। घर से निकलने के बाद वे चौक पर स्थित अपनी राइस मिल पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला।
परिजनों ने कई बार फोन करने की कोशिश की, पर मोबाइल बंद मिला। इस पर परिजन घबरा उठे और बिहटा थाना में शंकर सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। भाई राकेश कुमार ने लिखित शिकायत देते हुए भाई की सकुशल वापसी की मांग की है।
थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और तकनीकी सेल की मदद से जांच जारी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द लापता व्यवसायी का सुराग मिल जाएगा।
फिलहाल पूरे इलाके में इस रहस्यमय गायब होने की चर्चा है, और लोग दबी ज़ुबान में तमाम तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। परिजन भगवान से शंकर सिंह की सलामती की दुआ कर रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट