
बिहटा।
शनिवार का दिन पटना-आरा मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसों से भरा रहा। परेव फोरलेन पर महज कुछ घंटों के अंतर पर दो अलग-अलग जगहों पर दोषण टक्करें हुईं, जिनमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि राहत की बात ये रही कि इन हादसों में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।
पहली घटना सुबह के वक्त घटी, जब परेव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घायलों को गाड़ियों से निकाल कर तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।
दूसरी घटना शाम चार बजे के करीब सामने आई। कोइलवर पुल के पूर्वी छोर पर दो कारें आमने-सामने भिड़ गईं। जानकारी के मुताबिक, एक अल्टो कार में सवार परिवार हरियाणा से पश्चिम बंगाल के मालदह लौट रहा था। वहीं दूसरी कार आरा की दिशा से गलत लेन में चल रही थी। तेज रफ्तार में हुई टक्कर के दौरान अल्टो कार में बैठे सभी यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, लेकिन एयरबैग खुल जाने से एक बड़ी त्रासदी टल गई।
बिहटा थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “हादसे में शामिल सभी घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर ईएसआईसी अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दूसरी कार रॉन्ग साइड से तेज गति में आ रही थी, जिससे यह टक्कर हुई।”
पुलिस ने दोनों मामलों में वाहन जब्त कर लिए हैं और आगे की जांच जारी है। साथ ही, दुर्घटना के इस संवेदनशील क्षेत्र में ट्रैफिक की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
ब्यूरो रिपोर्ट