बिहटा।

बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में शनिवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब मोहम्मद जावेद उर्फ रिंकू नामक युवक ने अपने घर में पंखे से रस्सी के फंदे के सहारे आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह बीते कई दिनों से गंभीर मानसिक तनाव में थे। खास बात यह है कि महज 21 दिन पहले ही उनकी पत्नी फरजाना परवीन ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से जावेद गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एडिशनल एसएचओ कृष्णा कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद से जावेद पूरी तरह से टूट चुके थे और अक्सर अकेले रहने लगे थे। मृतक की एक वर्ष की मासूम बच्ची भी है, जो अब माता-पिता दोनों को खो चुकी है। परिजनों का कहना है कि वह डिप्रेशन में थे, जिसका असर उनकी मानसिक स्थिति पर साफ दिख रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूतों को एकत्र कर मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मौत की असल वजह को लेकर गहन छानबीन की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट