पटना।
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो गई। यह घटना 30 अगस्त 2024 को हल्दीराम के पास घटी थी, जिसके बाद पाटलिपुत्र थाना में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि घटना क्रिकेट खेलते समय शुरू हुए झगड़े से जुड़ी थी, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। मृतक युवक के साथ दूसरे घायल नाबालिग को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल सात नाबालिग आरोपितों को चिन्हित कर लिया।

थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार के अनुसार, सभी आरोपितों को विधिक प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए क्षेत्र में निगरानी और गश्त को और सख्त किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट