
पटना।
पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पुणे से आ रही एक इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान कॉकपिट में अचानक तेज लेजर लाइट आ घुसी। पायलट की आंखें कुछ पल के लिए चौंधिया गईं और विमान का संतुलन डगमगा गया। हालात गंभीर होते, इससे पहले ही पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित जमीन पर उतार दिया। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट प्रशासन के होश उड़ गए।
जांच में सामने आया कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में किसी समारोह में बज रहे डीजे से यह लेजर लाइट आकाश में छोड़ी गई थी, जो सीधे विमान तक जा पहुंची। इसे बेहद गंभीर चूक मानते हुए पटना पुलिस ने तुरंत सख्त कदम उठाए। एसएसपी ने जिले के तमाम थानों को निर्देश जारी किए कि अब डीजे संचालकों और लाइट-एंड-साउंड सिस्टम वालों को प्रशासन के समक्ष कानूनी बांड भरना होगा, ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।
इसी क्रम में शहर के कदमकुआं थाने में टाउन एएसपी दीक्षा के नेतृत्व में विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें डीजे मालिकों को बुलाकर स्पष्ट किया गया कि रात 10 बजे के बाद संगीत बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। साथ ही लेजर व अन्य चमकीली लाइट्स के इस्तेमाल पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में अब पुलिस की निगरानी और सख्त कर दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट