
नौबतपुर।
पटना जिले के नौबतपुर-बिहटा मार्ग पर स्थित सरमेरा नहर पुल के नीचे शनिवार को एक तेज़ रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में फुलवारी शरीफ निवासी सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, कार चला रहे सगुना निवासी निशि कुमार सिंह को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार काफी तेज़ थी और अचानक नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण यह हादसा हुआ।
दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया। फिलहाल घायल सैफ का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट अवनीश कुमार