
आरा (भोजपुर)।
जिले में आगामी वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय किया गया कि यह ऐतिहासिक आयोजन 23 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक राजकीय समारोह के रूप में भव्य और गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा।
उत्सव के दौरान आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क और जगदीशपुर अनुमंडल के वीर कुंवर सिंह किला मैदान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, राष्ट्रीय गान (राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, आरा की छात्राओं द्वारा), रामापुर सनदिया ग्राम से मिनी मैराथन दौड़, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
बैठक में समारोह से जुड़ी व्यवस्थाओं जैसे एंबुलेंस सेवा, यातायात प्रबंधन, स्थल की सफाई, जल छिड़काव, पार्क सौंदर्यीकरण, तालाब की सफाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सारी तैयारियां समयबद्ध और समन्वित ढंग से पूरी की जाएं ताकि यह आयोजन जिलेवासियों के लिए प्रेरणास्पद और यादगार बन सके। बैठक में अपर समाहर्ता भोजपुर, नगर आयुक्त, नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (आरा सदर एवं जगदीशपुर), प्रभारी पदाधिकारी (सामान्य शाखा) सहित कई वरीय पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी