महादलित टोलों में गूंजा नारा – “25 से 30, फिर से नीतीश”

पटना।

फुलवारी शरीफ सुरक्षित विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मांझी शुक्रवार को क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क अभियान पर निकले। उन्होंने महादलित टोलों में जाकर लोगों से संवाद किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

“रोज़गार मतलब नीतीश कुमार, 25 से 30 फिर से नीतीश” जैसे नारों के साथ चलाए गए इस अभियान के दौरान अरुण मांझी ने कुरकुरी चारों, हिनदुनी, शाहपुर, हसनपुरा, खडिहां और पलंगा समेत कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और कुछ मामलों में मौके पर ही समाधान भी कराया।

मांझी ने दावा किया कि उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसके आधार पर जनता एक बार फिर से जदयू को मौका देने के लिए तैयार है। इस अभियान में ढिबरा पंचायत के मुखिया सौरभ मांझी, पूर्व मुखिया शैलेन्द्र कुमार, भाजपा नेता अशोक सिंह, संजय सिंह, सुबोध सिंह, सुनील कुमार, सुमित कुमार, चंदन कुमार और अन्य स्थानीय नेता भी शामिल रहे। भारी जनसमूह की मौजूदगी ने इस अभियान को जन-जागरण का रूप दे दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट