
पटना।।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च, बेउर (पटना) में 26 अप्रैल को ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी विभाग के पूर्ववर्ती छात्रों का भव्य मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है। आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर पर अमेरिका, न्यूज़ीलैंड, सऊदी अरब, कतर और नेपाल में कार्यरत पूर्व छात्र भी भाग लेंगे। समारोह में वैज्ञानिक सत्र भी होगा, जिसमें विदेशी विशेषज्ञ पूर्व छात्र भारतीय छात्रों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी देंगे।
शनिवार को संस्थान परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के निदेशक और आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. अनिल सुलभ ने बताया कि इस सम्मेलन में कैलिफोर्निया से डॉ. राहुल कुमार, न्यूज़ीलैंड से डॉ. प्रदीप कुमार, कतर से डॉ. विक्रांत मल्लिक, अमेरिका से डॉ. सोनिया, नेपाल से डॉ. रजनीश झा, डॉ. आरती कौशिक, डॉ. प्रीति चौधरी और डॉ. भुवन अपने अनुभव साझा करेंगे और छात्रों को प्रशिक्षित भी करेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक और संस्थान के पूर्व छात्र डॉ. विकास कुमार सिंह ने बताया कि समारोह के उद्घाटनकर्ता बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव होंगे। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति संजय कुमार और विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद होंगे। इसके अतिरिक्त अली यावर जंग वाक् एवं श्रवण संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. ए. के. सिन्हा, कोर्स डायरेक्टर डॉ. जे. एल. साह सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। प्रेस वार्ता में समिति के कई सदस्य और संस्थान के शिक्षक एवं छात्र-कल्याण संकायाध्यक्ष अहसास माणिकान्त भी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव