
आरा(भोजपुर)।
किन्नरों को थर्ड जेंडर घोषित करने के बावजूद समाज में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है।bवहीं सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट आरा के संस्थापक संजय राय के नेतृत्व में कोइलवर में किन्नरों को सम्मानित करने उद्देश्य से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में दर्जनों किन्नरों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजय राय ने कहा कि किन्नर समाज जिले में सामाजिक कार्यो से दूर रहता है सिर्फ मांगलिक कार्यक्रम में ही उनको बुलाया जाता है। शाहाबाद किन्नर समाज के गुरु महंत तारा ने कहा कि सम्मान पाकर आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। संस्था को जहां भी जरूरत होगी हम सभी हर प्रकार से मदद को तैयार हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी