
पटना।
पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल 2025 को व्यवसायी निशांत कुमार से लूट की नाकाम कोशिश और फायरिंग की घटना का खुलासा पटना सिटी एसपी पश्चिमी शरथ आर.एस ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। उन्होंने बताया कि निशांत अपने ड्राइवर विनय कुमार और अकाउंटेंट सन्नी कुमार के साथ शाम 6 बजे घर लौट रहे थे, तभी सराय मोड़ के पास तीन बाइकों पर सवार 4-5 बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिसमें एक गोली निशांत के हाथ में लगी। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। इस मामले में मनेर थाना में कांड संख्या 267/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एसपी शरथ आर.एस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दानापुर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी जांच और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले ड्राइवर विनय कुमार को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। विनय की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य अभियुक्त – दीपक कुमार उर्फ पुतुल और विशाल कुमार को आरा से गिरफ्तार किया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट