फुलवारी शरीफ।

नगर परिषद के वार्ड संख्या 10, एकता नगर में एक निर्माणाधीन मकान में रह रहे ठेकेदार भरत (उम्र 55 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। भरत इलाके में मकान निर्माण के लिए जाने जाते थे और वर्षों से ठेकेदारी के पेशे में सक्रिय थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार सुबह उनके शव को उनके कमरे के पास पड़ा हुआ देखा गया। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और भरत के नाक व मुंह से खून निकल रहा था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना भरत के परिवारवालों को मिली, जो मौके पर पहुंचे और बिना पुलिस को सूचित किए ही शव को वहां से ले गए। देर शाम तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

रात में फुलवारी शरीफ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उस मकान की जांच-पड़ताल की जहां भरत ठेकेदार रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि संभवतः भरत की मौत हार्ट अटैक से हुई है, हालांकि कमरे की हालत और शव की स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव