
दानापुर।
दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शिवाला गैस गोदाम के पास एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए पटना के कुख्यात अपराधी राजकुमार सहित कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां किसी बड़ी वारदात की योजना बनाई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने मौके से 9 मोबाइल फोन और एक डोंगल भी जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए अन्य बदमाशों में भोजपुर जिले के प्रतुल भारद्वाज, मोहित कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार और कार्तिक कुमार शामिल हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस गिरोह के नेटवर्क की जांच में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव