बिहटा/पटना।

फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (FDDI) पटना में बुधवार को एक खास अवसर देखने को मिला जब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) इंदौर के जाने-माने प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार कंकर ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। इस खास सत्र की शुरुआत संस्थान के कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में हुई। प्रोफेसर कंकर ने छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे करियर-निर्माण विषयों पर अपने अनुभव साझा किए और उन्हें आत्मविश्वास के साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने का संदेश दिया।


डॉ. कंकर ने प्लेसमेंट इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले जटिल सवालों और उनके सटीक उत्तरों पर विस्तार से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी प्रेरित किया कि वे सिर्फ पारंपरिक रास्तों पर न चलें, बल्कि नए अवसरों को पहचानें और हर चुनौती को एक नए मुकाम तक पहुँचने का जरिया बनाएं। संवाद के दौरान छात्रों ने खुलकर सवाल पूछे, जिनका प्रोफेसर ने बेहद सहजता और व्यावहारिक उदाहरणों के साथ जवाब दिया।


इस संवाद सत्र ने छात्रों को न केवल मोटिवेट किया, बल्कि उन्हें एक नई दिशा भी दिखाई। विद्यार्थियों ने प्रोफेसर कंकर की उपस्थिति को प्रेरणादायक बताया और कहा कि उनके सुझाव भविष्य की राह में मील का पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी निदेशक नीरज कुमार और शिक्षकगण ने प्रोफेसर साहब को धन्यवाद दिया और उनकी उपयोगी बातों के लिए आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो रिपोर्ट