फुलवारी शरीफ।

प्रखंड कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय पहुंचते ही उन्होंने बच्चों व शिक्षकों से संवाद स्थापित किया और पढ़ाई की स्थिति का जायजा लिया। परिसर की स्वच्छता और सुंदरता देखकर डीईओ ने संतोष जताया।

निरीक्षण के दौरान डीईओ ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। बच्चों के बीच पहुंचकर उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताया और पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। डीईओ की उपस्थिति से स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहें और बच्चों में नैतिक मूल्यों का भी विकास करें।

विद्यालय की शिक्षिका नीतू शाही ने बताया, “हमारे डीईओ सर हमेशा हमें प्रेरित करते हैं। वे सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि अभिभावक की तरह हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उनके दिशा-निर्देशों से हम शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर भी विशेष ध्यान देते हैं, ताकि वे एक बेहतर नागरिक बन सकें।”

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव