
पटना।
राजधानी पटना के संपतचक इलाके में स्थित गोपालपुर और परसा थाना क्षेत्रों में बीते दो दिनों से चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। जदयू के पूर्व विधायक अरुण मांझी के फ्लैट में हथियारबंद चोर घुस आए, लेकिन शोर मचने पर वे भाग निकले। वहीं, परसा स्थित सुधा होम टाउन अपार्टमेंट में चोरों ने सात फ्लैटों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
गौरतलब है कि सुधा होम टाउन अपार्टमेंट में मुख्यमंत्री के रिश्तेदार समेत कई नामी लोग रहते हैं। गनीमत रही कि समय रहते गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे चोर भागने में कामयाब हो गए। घटना के बाद एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच तेज कर दी गई है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि घटनास्थलों से फोरेंसिक सबूत जुटाए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परसा और गोपालपुर थाना पुलिस की टीमें चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव