
पटना।
राज्य में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की ओर से एक बड़ी पहल देखने को मिली है। “मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना” के तहत अब तक 6 लाख से ज्यादा किसानों को निःशुल्क कृषि बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है। इस योजना का मकसद ग्रामीण इलाकों में सिंचाई को आसान बनाना और खेती की लागत को घटाना है, ताकि किसान आधुनिक तरीकों से कृषि कर सकें।
ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह योजना पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित हो रही है। विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल ने किसानों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द आवेदन करें, जिससे खेतों तक समय पर बिजली पहुंचाई जा सके। आवेदन के बाद संबंधित अधिकारी स्थल का निरीक्षण करते हैं और तय प्रक्रिया के तहत कनेक्शन मुहैया कराया जाता है।
सरकार की एक अन्य योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है। किसान अपने नजदीकी बिजली कार्यालय, विभाग की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार का यह प्रयास ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और कृषि उत्पादन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट