पटना।
बिहार में पुलिस सिपाही बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले यह तिथि 18 अप्रैल 2025 निर्धारित थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 रात 12 बजे तक कर दिया गया है। पर्षद के अनुसार, अप्रैल महीने में राजपत्रित अवकाश और अन्य कानूनी बंदियों की संख्या अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

संशोधित कार्यक्रम के तहत अब जिन अभ्यर्थियों ने 25 अप्रैल की रात 12 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है, उन्हें अगले 24 घंटे के भीतर आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरकर जमा करना होगा। इसके बाद न तो पोर्टल पर लॉग इन किया जा सकेगा और न ही आवेदन फॉर्म सबमिट करने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि अंतिम समय का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 19,838 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 7,935 पद अनारक्षित वर्ग के हैं, जिनमें से 2,777 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ईबीसी, बीसी और बीसीडब्ल्यू वर्ग के लिए भी बड़ी संख्या में पद निर्धारित किए गए हैं। महिला अभ्यर्थियों को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिससे यह भर्ती अभियान समावेशी बनता है।

भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और यह परीक्षा दो घंटे की होगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा। “Bihar Police” टैब के अंतर्गत “Advt. No. 01/2025” पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरना होगा। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद प्रक्रिया पूरी होगी। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, पाठ्यक्रम, आरक्षण नियम और प्रमाणपत्र की वैधता आदि की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट