शाहपुर/भोजपुर।

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम भाजपा के एक युवा नेता राकेश ओझा की गाड़ी पर अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला किया। बताया गया है कि हमलावर एक चारपहिया वाहन से ओवरटेक कर हमला किए। इस हमले में राकेश ओझा बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, ओझवलिया गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. विशेश्वर ओझा के पुत्र राकेश ओझा भरौली गांव में आयोजित एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। लौटते समय करनामेपुर रोड स्थित गोपी बाबा मंदिर के पास उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही राकेश ओझा ने पुलिस को सूचना दी और शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। एफआईआर में उन्होंने सोनबर्षा गांव निवासी शिवाजीत मिश्र, किशुन मिश्र और भरौली गांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संत मिश्र को नामजद आरोपी बनाया है। बताया गया कि ये तीनों आरोपी भी उसी तिलक समारोह में शामिल हुए थे और उसी रास्ते से लौट रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना को पूर्व की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। राकेश ओझा ने अपने आवेदन में भी पुरानी दुश्मनी का हवाला देते हुए आरोपियों को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि राकेश के पिता विशेश्वर ओझा की वर्ष 2016 में हत्या कर दी गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। शाहपुर थाना अध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं, आरोपित पक्ष का कहना है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।

राकेश ओझा ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की अपील की है।


ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी