मसौढ़ी।

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मसौढ़ी के तारेगना मुसहरी, वार्ड नं-24 में सामाजिक समरसता और जागरूकता का संदेश देते हुए स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

वार्ड पार्षद उज्जवल कुमार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष और उनके सामाजिक सुधार आंदोलनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सदियों से वंचित समाज को सम्मान और अधिकार दिलाने का कार्य किया, जिसे देश कभी भुला नहीं सकता।

कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि आज के समाज को बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर समानता, शिक्षा और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर विकास मित्र अरविंद मांझी, सोनू, गोलू, रोहित, राहुल, चंदन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर एक स्वर में डॉ. अंबेडकर को नमन किया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

मसौढ़ी रिपोर्ट भोला कुमार