पटना।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने शुक्रवार को अपने पुत्र विकास यादव की मन्नत पूरी होने पर दानापुर पीपा पुल के पास पानापुर घाट पर मां गंगा को तननी तानकर आस्था और विश्वास का अद्भुत उदाहरण पेश किया।

इस खास मौके पर यादव अपने पूरे परिवार संग घाट पर पहुंचे और विशेष पारंपरिक वस्त्रों से मां गंगा को तननी तानकर पूजा-अर्चना की। चंदन यादव ने बताया, “मेरे पुत्र विकास ने मां गंगा से मन्नत मांगी थी। अब जब वह पूरी हो गई है, तो पूरे परिवार संग मां गंगा का आशीर्वाद लेने और मन्नत चुकाने आए हैं। मां गंगा सबका कल्याण करें।”

घाट पर मौजूद लोगों ने भी इस अनोखी पूजा-अर्चना को बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ देखा। मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और “हर हर गंगे” के जयघोष से घाट गूंज उठा।

धार्मिक आस्था, पारिवारिक एकजुटता और सामाजिक संदेश के इस संगम ने पानापुर घाट को एक पावन तीर्थस्थल में तब्दील कर दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट