
पटना।
बेउर थाना क्षेत्र के बेतौड़ा गांव के पास एक खेत में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष) का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव हाईटेंशन तार के नीचे पड़ा था, जिससे आशंका है कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी ने बताया कि शव की स्थिति से प्रतीत होता है कि युवक सीधे तौर पर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया था।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और सन्नाटा फैल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के थानों में भी सूचना भेज दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव