कुर्था/अरवल।
अरवल ज़िले के कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मृतका की पहचान गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उर विशुनपुर गांव निवासी शैलेश कुमार राम की 21 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है। पिता के अनुसार, पुष्पा की शादी 23 अप्रैल 2022 को हिन्दू रीति-रिवाज से कुर्था थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी रामलाल राम के पुत्र छोटे बाबू (उम्र 23 वर्ष) से हुई थी। पुष्पा का डेढ़ साल का एक बेटा भी है।

शैलेश कुमार राम ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा उनकी पुत्री को दो लाख रुपये नकद और एक बाइक के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मृतका का पति छोटू बाबू दमन शहर में प्राइवेट नौकरी करता है और अपनी कमाई अपनी भाभी सुनीता देवी के बैंक खाते में भेजता था, जिससे घर में तनाव बना रहता था।

पिता ने यह भी बताया कि जब भी उन्होंने अपने समधी-समधन से इस विषय में बात की, तो उन्हें धमकी दी जाती थी कि अगर दहेज की मांग पूरी नहीं की गई तो उनकी बेटी जीवित नहीं रहेगी।

बुधवार सुबह लगभग चार बजे गांव के कुछ लोगों ने फोन पर पुष्पा की मृत्यु की सूचना दी। जब शैलेश कुमार गांव पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी। उनका कहना है कि उन्हें पूरी तरह विश्वास है कि उनकी पुत्री की हत्या पति के कहने पर सास, ससुर और भाभी ने मिलकर की है।

इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार