पटना।
गुरुवार की दोपहर बाद राजधानी पटना समेत आसपास के जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई, जिससे पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली। फुलवारी शरीफ सहित कई इलाकों में बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। लोग छतों और बरामदों में खड़े होकर बारिश का आनंद लेने लगे, वहीं बच्चे सड़कों और गलियों में भीगते हुए मस्ती करते नजर आए।

हालांकि बारिश ने जहां एक ओर राहत दी, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में परेशानी भी खड़ी कर दी। इसापुर, चौराहा, चुनौती कुआं, सदर बाजार और खलीलपुरा जैसे मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गई। कई जगहों पर तेज आंधी के चलते पेड़ गिर गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर नालियों की सफाई नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है। नगर परिषद से बेहतर व्यवस्था की मांग की जा रही है।

बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश खासतौर पर सब्जियों और दलहनी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है। भिंडी, लौकी, नेनुआ, कद्दू जैसी गर्मी में बोई जाने वाली फसलों के लिए शुरुआती नमी जरूरी होती है, जो इस बारिश से मिल रही है। इसी तरह मूँग, उड़द, मक्का और गन्ने की फसलों को भी इस समय नमी की जरूरत होती है, ऐसे में बारिश इन फसलों की बढ़वार में मदद करेगी।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी है कि जिन इलाकों में गेहूं की पकी हुई फसल खेतों या खलिहानों में है, वहां अधिक बारिश नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि वह फसल को सुरक्षित स्थानों पर जल्द से जल्द पहुंचाएं।