पटना।

गया जिले के अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव में एक महिला विकास मित्र, सुषमा देवी की हत्या ने बुधवार को सनसनी फैला दी। आरोप है कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की, जिसने कथित तौर पर उसे गोली मार दी। घटना के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि मृतका केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन थी। मांझी की पार्टी के प्रवक्ता नंद लाल मांझी ने भी महिला को उनका रिश्तेदार बताया, जिससे यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया।

X पर जीतन राम मांझी ने किया पोस्ट

हालांकि, अब खुद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस दावे को खारिज किया है। उन्होंने लिखा कि जिस महिला की हत्या हुई है, उसका उनसे कोई पारिवारिक संबंध नहीं है। मांझी ने कहा कि मुसहर, भुईंयाँ और मांझी समाज का हर व्यक्ति उनके लिए परिवार जैसा है, लेकिन अफवाहों से बचने की अपील करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि सुषमा देवी उनकी नातिन नहीं थीं। साथ ही उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए दोषी को कड़ी सजा दिलाने की बात भी कही।

ब्यूरो रिपोर्ट