बिहटा/पटना।

बिहटा के किशुनपुर स्थित बाबू कुँवर सिंह चौक पर बुधवार को बाबू वीर कुँवर सिंह की 167वीं विजयोत्सव समारोह की तैयारी को लेकर एक आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एसडीओ एस.के. सिंह ने की।        

        कार्यक्रम में बिहटा पब्लिक स्कूल किशुनपुर के प्राचार्य डॉ. उदय कुमार सिंह ने कहा कि “आज का समय हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों से जोड़ने का सुनहरा अवसर है। युवाओं और बच्चों को बाबू वीर कुँवर सिंह जैसे वीरों की गाथा से प्रेरणा लेनी चाहिए।”  उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से उपस्थित लोगों में ऊर्जा का संचार कर दिया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बाबू वीर कुँवर सिंह का विजयोत्सव आगामी 23 अप्रैल 2025 को भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में भाषण, कविता और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि छात्र-छात्राएं इस महान योद्धा के बलिदान और शौर्य से परिचित हो सकें। आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए स्थानीय समुदाय के सभी वर्गों से भागीदारी की अपील की गई।
बैठक में संरक्षक गार्जियन सिद्धनाथ सिंह, हरदेव राय, रोहित सिंह, नीरज राय, संजय सिंह, शशिभूषण सिंह, श्यामसुन्दर प्रसाद, निरंजन कुमार, हीराचंद महतो, नागेंद्र सिंह, मोहन सिंह, सत्येंद्र कुमार, पप्पू कुमार व जितेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विजयोत्सव को यादगार बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और एकजुट होकर तैयारियों की रूपरेखा तय की।

ब्यूरो रिपोर्ट