
पटना।
बुधवार शाम को पाटलिपुत्र जंक्शन के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब रेलवे लाइन के पास स्थित एक शीशम के पेड़ से एक युवक का शव गमछे लटका हुआ पाया गया। यह दृश्य देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही राजीव नगर थाना और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सोनू कुमार के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25 साल आंकी गई है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना से जुड़े किसी सुराग तक पहुंचा जा सके। मृतक की पहचान और मौत की असल वजह सामने आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट