गया।

बिहार के गया जिले के टेटूआ गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा देवी की उनके ही पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थीं, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है जब रमेश ने घरेलू विवाद के चलते घर में ही देसी कट्टे से सुषमा पर गोली चला दी और हथियार छोड़कर मौके से फरार हो गया। वारदात के वक्त सुषमा की बहन और बच्चे घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे, जो गोली की आवाज सुनते ही दौड़े आए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नीमचक बथानी के एसडीपीओ प्रकाश कुमार और एसएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम बनाई गई है। फोरेंसिक और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट