
पटना।
बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ चुका है, जब ‘सुपर कॉप’ के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को अपनी राजनीतिक पारी की जोरदार शुरुआत कर दी। राजधानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लांडे ने ‘हिंद सेना’ नामक अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह दल मानवता, सामाजिक न्याय और सेवा जैसे मूल मूल्यों पर आधारित होगा, और खासकर युवाओं के माध्यम से बदलाव लाने का माध्यम बनेगा।
शिवदीप लांडे का यह राजनीतिक कदम कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं है। पूर्णिया के आईजी रहते हुए सेवा से इस्तीफा देने के बाद से ही वे लगातार सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय रहे। उन्होंने बिहार के दूरदराज के गांवों का दौरा किया और आम लोगों की जमीनी समस्याओं से रुबरु होकर बदलाव की ठानी। लांडे ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी बिहार के कई इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, और यही असमानता उन्हें राजनीति में उतरने के लिए प्रेरित करती है।
अपने नए राजनीतिक दल ‘हिंद सेना’ के प्रतीक चिह्न ‘त्रिपुंड और खाकी’ का जिक्र करते हुए लांडे ने बताया कि यह प्रतीक उनके जीवन दर्शन—मानवता, न्याय और सेवा—का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने साफ किया कि यह पार्टी जातिवादी राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी। आगामी विधानसभा चुनावों में ‘हिंद सेना’ की भागीदारी तय मानी जा रही है, जिससे राज्य की राजनीति में एक नई और युवा ऊर्जा का संचार होने की संभावना है।
ब्यूरो रिपोर्ट