
आरा/भोजपुर।
पुलिस अधीक्षक भोजपुर के निर्देश पर यातायात थाना द्वारा शिवगंज मोड़ के समीप बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत दोपहिया, चारपहिया, नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहन तथा मॉडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई।
अभियान के दौरान कुल 172 वाहनों की जांच की गई, जिसमें ₹2,46,000 का जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
भोजपुर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं, यात्रा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन खड़ा करने से यातायात बाधित होता है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
इस अभियान में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, नागेन्द्र राम, निधि कुमारी, अरविंद कुमार, रविन्द्र कुमार, अजीत, जुली कुमारी, तथा धनंजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी