बिहटा।
बिहटा के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में पीजी छात्रों के लिए दो दिवसीय ‘रिसर्च मेथडोलॉजी वर्कशॉप’ का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शोध कार्य की मूलभूत समझ जैसे रिसर्च प्रश्न निर्माण, डेटा संग्रह, सांख्यिकीय विश्लेषण एवं निष्कर्षों की व्याख्या से छात्रों को अवगत कराना था। उद्घाटन प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने किया और कहा कि गुणवत्ता आधारित चिकित्सा अनुसंधान मेडिकल एजुकेशन का अभिन्न हिस्सा है। प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक शरण ने कहा कि ऐसी अकादमिक गतिविधियाँ छात्रों के साथ-साथ नव नियुक्त शिक्षकों के लिए भी अत्यंत लाभकारी होती हैं। वहीं डीन प्रो. डॉ. हरिहर दीक्षित ने इसे छात्रों और फैकल्टीज के शोध और प्रकाशन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आवश्यक बताया।

कार्यशाला के पहले दिन पटना एम्स के बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी, फार्माकोलॉजी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्रुति सिंह, डॉ. आलोक रंजन सहित अन्य विशेषज्ञों ने लिटरेचर रिव्यू, स्टडी डिज़ाइन, सैंपल साइज कैलकुलेशन और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन सत्र लिए। इस अवसर पर कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ. स्वर्णिमा सिंह के साथ डॉ. प्रो. श्वेता झा, डॉ. पल्लवी आनंद, डॉ. इश्तियाक अहमद, डॉ. अमृतांशु, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह और डॉ. श्रेष्टा की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यशाला ने प्रतिभागियों को उत्कृष्ट चिकित्सक और शोधकर्ता बनने की दिशा में प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार