आरा।
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में सोमवार को एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात इनामी अपराधी बुटन चौधरी के घर से एके-47 राइफल, कारतूस और अन्य खतरनाक हथियार बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान बुटन चौधरी तो फरार हो गया, लेकिन उसके घर से एके-47 की दो मैग्जीन, 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड और इंसास राइफल की दो मैग्जीन जब्त की गई। यह कार्रवाई लंबे समय से फरार चल रहे दो लाख के इनामी अपराधी के खिलाफ की गई थी।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है, जो मुखिया पति है और जिसकी पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की वर्तमान मुखिया हैं। पुलिस उपेंद्र से पूछताछ कर रही है ताकि बुटन चौधरी के ठिकाने और नेटवर्क की जानकारी मिल सके। पुलिस की यह कार्रवाई भोजपुर जिले में संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर भी असर पड़ेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी