पटना।
पटना में रविवार को रामनवमी के अवसर पर डाक-बंगला चौराहा पर आयोजित भव्य शोभा यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया, आरती उतारी और आयोजन से जुड़े प्रतिनिधियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन स्वीकार करते हुए राज्यवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं। शोभा यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को झांकियों के रूप में प्रस्तुत किया गया। अयोध्या में निर्मित श्री रामलला मंदिर की प्रतिकृति, साढ़े नौ फीट ऊंची श्रीराम की प्रतिमा और दस फीट की हनुमान प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

रामनवमी के अवसर पर पटना की सड़कें महावीरी झंडों, तोरणद्वारों और रामनाम पताकाओं से सजी रहीं। शहर के प्रमुख मंदिरों को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, खासकर महावीर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई। सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जबकि अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट