
आरा /भोजपुर।
चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर प्रांगण में मंदिर का 26वां स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का गायन किया गया, जिसमें बरिसवन और बलिया की टीमों ने हिस्सा लिया।
मंदिर मंच से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कुल 551 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल मौर्या के जीएम एवं जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बी. डी. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंच संचालन सुनील सिंह गोपाल ने किया।
सभी आगंतुक अतिथियों को माता की चुनरी, माला एवं प्रसाद देकर बी. डी. सिंह, सुनील सिंह गोपाल एवं मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में बी. डी. सिंह ने कहा कि यह उनके माता-पिता से मिले संस्कार हैं, जिन्होंने उनके पुत्र सुनील सिंह गोपाल को इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक करने की प्रेरणा दी।
सुनील सिंह गोपाल ने कहा कि यह सब जय मां काली बखोरापुर वाली की कृपा और उनके माता-पिता के आशीर्वाद से संभव हुआ है, जिससे किसी भी बड़े कार्य को करने में कोई थकान महसूस नहीं होती।
इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में कर्नल राणा प्रताप सिंह, भाई बरमेश्वर, जदयू महासचिव अरविंद कुमार सिंह (छोटू सिंह), गोल्डमैन प्रेम सिंह, लक्ष्मण तिवारी, कमल किशोर सिंह, रवि शंकर सिंह, सोनाली सिंह, प्रो. के. के. सिंह, मुख्य पुजारी श्याम बाबा, रामनाथ चौरसिया, हरे कृष्णा सिंह, सुबास कुमार सिंह, धर्मेंद्र गोल्डेन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके अलावा, बिहार के लोहा किंग और प्रख्यात उद्योगपति विनय कुमार सिंह, बड़हरा थाना के निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद, ऑक्सीजन गौशाला पटना के एमडी विनोद सिंह, प्रख्यात उद्योगपति ईश्वर अग्रवाल (पटना) और महान समाजसेवी सोनाली सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों की विशेष भागीदारी रही।
देवाशीष के रिपोर्ट के साथ ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी