
बिक्रम/पटना।
रानीतालाब थाना क्षेत्र के रामबाद गांव में मंगलवार देर रात महज पाँच सौ रुपए के विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामबाद गाँव निवासी अजय यादव के घर के सामने गाँव के ही हरेंद्र यादव ने पाँच सौ रुपए की मांग की। अजय ने अगले दिन पैसे देने की बात कही, जिस पर हरेंद्र यादव नाराज हो गए और लाठी-डंडे से अजय पर हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान अजय के पिता बच्चन यादव बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन हमले में उन्हें गंभीर चोट लग गई, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े। इसी बीच, अजय किसी तरह जान बचाकर अपने घर में घुस गया।
हमलावर के जाने के बाद, अजय ने देखा कि उनके पिता जमीन पर गिरे हुए थे। परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से वे बच्चन यादव को इलाज के लिए बिक्रम पीएचसी लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज डीएसपी उमेश्वर चौधरी के निर्देश पर रानी तालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अजय यादव के घर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस ने आरोपी हरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा