
फुलवारी शरीफ।
पटना मुस्लिम बहुल इलाके खानकाह मुजिबिया बगीचा के बसवारी में भीषण आग लग गई. आग की लपटें बगल की मुनीर कॉलोनी के एक दर्जन से अधिक घरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि, लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने घरों की खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए और छतों से पानी की बौछार करने लगे, जिससे उनके घरों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.फारूक, तनवीर, पप्पू, शाहिद, शब्बीर, आमिर, तमन्ना समेत दो दर्जन से अधिक मकान आग की लपटों में घिरे हुए थे. तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई.
इस घटना में कई मकानों की दीवारें झुलस गईं, और आग की लपटों से घरों की छतों पर जलते हुए टुकड़े गिरते रहे. इसी दौरान फिरदौसिया अंजुम के कंधे पर भी आग का एक टुकड़ा गिरा, लेकिन का गनीमत रहा कि कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ.घटनास्थल पर मुनीर कॉलोनी की संकरी गलियों की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच सकीं और कुछ दूरी पर ही रुक गईं. दमकलकर्मी मूकदर्शक बने रहे, जबकि स्थानीय लोगों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव