
आरा(भोजपुर)।
आइएमए आरा के वार्षिक सम्मेलन डॉ राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव डॉ राजेश सिंह एवं डॉ संगीता सिंह ने अपना पदभार नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पी सिंह एवं सचिव डॉ विजय गुप्ता को सौंपा। डॉ विजय कुमार सिंह एक बार फिर कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी को संभालेंगे। सम्मेलन के विगत सत्र की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई।अध्यक्ष डॉ पी सिंह,आईएमए आरा ने कहा कि डॉक्टर एवं मरीज के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए समय- समय पर डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच में कार्यशाला के माध्यम से अनुभव साझा करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया मरीज है तभी हम डॉक्टर हैं और हमारी पहचान है इसलिए मरीज के कष्ट को समझने के साथ-साथ उनकी स्थिति को समझना भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ।नए सचिव डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि इस सत्र में पहले से जो कार्य होते आया है उसको आगे बढ़ाना है उसके साथ-साथ सी एम ई के अलावा कुछ सर्जिकल, मेडिकल एवं इमरजेंसी के लिए वर्कशॉप करना उनकी प्राथमिकता है क्योंकि वो आज समय की मांग हैं कि नित्य प्रतिदिन मेडिकल साइंस में बदलाव हो रहे हैं और जब तक हमारा आईएमए बदलाव के साथ आगे नहीं बढ़ेगा तब तक हम चिकित्सा के क्षेत्र में अपने जिला को नए ऊंचाई पर नहीं ले जा पाएंगे। इस दौरान डॉक्टर लोकेश कुमार, डॉ गणेश पांडे, डॉ रंजन कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉ कुमार गौतम एवं डॉक्टर अमन को IMA में शामिल किया गया। इस सम्मेलन में डॉ बी सी जैन, डॉ के के सिंह, डॉ वी के राय, डॉ मधुकर प्रकाश, डॉ विनोद केआर सिंह,डॉ अरुण कुमार, डॉ एसके रूंगटा, डॉ एसके केडिया, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ बाला जी श्रीवास्तव, डॉ एसपी श्रीवास्तव, डॉ बिकास सिंह, डॉ गुंजन सिंह, डॉ नवीन केआर सिंह, डॉ. तनिमा सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. जिवेश कुमार, डॉ. रमेश मिश्रा, डॉ. जेके सिंह,पंकज कुमार ,कृष्णा सिंह,हरे राम सिंह, आईएमए बिल्डिंग केयर टेकर अमित,डॉ. कुमार जितेंद्र, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. अमित, डॉ. संजीव पांडेय, डॉ. आनंद भूषण सहाय, डॉ. कुमार जितेंद्र, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. अमित, डॉ. संजीव पांडेय, डॉ. आनंद भूषण सहाय आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी