
पटना।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जहां राजद और लालू यादव के शासनकाल में बिहार भ्रष्टाचार, अपहरण, फिरौती और घोटालों के लिए बदनाम रहा, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास की नई इबारत लिखी गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए घर-घर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, मुफ्त राशन और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर जनहितकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी है।
श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी हैं। पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर और बोधगया-राजगीर-दरभंगा एक्सप्रेसवे जैसी योजनाओं से राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा, कोसी-मेची सिंचाई परियोजना और पीरपैंती बिजलीघर जैसी बड़ी योजनाएं कृषि और ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देंगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि राजद केवल भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए जानी जाती रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट