आरा(भोजपुर)
भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का 2025 चातुर्मास व्रत के लिए पंडाल बनाने की तैयारी जोर- शोर से शुरू हो चुका है। स्वामी जी का चातुर्मास व्रत परमानपुर में प्रस्तावित है। चातुर्मास व्रत यज्ञ समिति के अध्यक्ष छोटेलाल तिवारी ने बताया कि पूज्य श्री स्वामी जी ने चातुर्मास यज्ञ स्थल का निरीक्षण करने के बाद पंडाल बनाने को लेकर दिशा निर्देश प्राप्त हुआ। जिसके बाद पिछले कुछ दिनों से निरंतर कारीगरों के द्वारा चातुर्मास व्रत के लिए प्रवचन पंडाल, भोजनालय एवं अन्य जरूरी पंडाल बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। चातुर्मास व्रत के लिए जब से पंडाल बनाने का काम शुरू हुआ है उसके बाद से परमानपुर सहित आसपास के सभी गांव के लोगों में चातुर्मास व्रत यज्ञ एवं स्वामी जी के दर्शन कथा श्रवण के लिए अभी से ही भक्तिमय वातावरण बन गया है। चातुर्मास स्थल पर अभी से ही आसपास के गांव के भक्तों का आना-जाना शुरू हो चुका है। चातुर्मास यज्ञ स्थल परमानपुर रोहतास भोजपुर और बक्सर तीनों जिला के बॉर्डर पर स्थित है भोजपुर जिला के पीरो अनुमंडल से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर परमानपुर गांव स्थित है। स्वामी जी का चातुर्मास बिहार में लगभग छः वर्षों के बाद हो रहा है जिससे बिहार के लोगों में काफी उत्सााह का माहौल है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी