पटना।
कोलकाता स्थित ईस्टर्न रीजनल पावर कमेटी (ईआरपीसी) सचिवालय में आज बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के सीएमडी और ऊर्जा सचिव  पंकज कुमार पाल की बैठक ईआरपीसी के सदस्य सचिव  एन एस मोंडल के साथ हुई। बैठक में बिहार की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। श्री पाल ने बताया कि हाल के वर्षों में उप-संचरण और वितरण नेटवर्क के विस्तार से राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आगामी महीनों में राज्य की बिजली मांग 7000 से 9000 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना को देखते हुए ऊर्जा विभाग विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था के लिए सतत प्रयासरत है।

बैठक में एसजेवीएन- बक्सर ताप विद्युत संयंत्र, एनटीपीसी- बाढ़ और एनटीपीसी- नॉर्थ करनपुरा जैसी प्रमुख विद्युत उत्पादन परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। श्री पाल ने आश्वस्त किया कि संभावित बिजली मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न स्रोतों से ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है और संबंधित कंपनियों के साथ लगातार समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से न केवल बिहार की बिजली जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट