
मसौढ़ी।
नगर परिषद मसौढ़ी में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी और उप मुख्य पार्षद चंद्रकांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बजट को अंतिम रूप दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत इस लाभकारी बजट में नगर के विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
104 करोड़ की आय, 114 करोड़ का व्यय
बजट में कुल 104 करोड़ 11 लाख रुपये की अनुमानित आय और 114 करोड़ 95 लाख रुपये के अनुमानित व्यय का प्रावधान रखा गया है। इस प्रकार, 13 करोड़ 84 लाख रुपये का घाटा दर्शाया गया है, जिसे संतुलित करने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएंगे।

विकास कार्यों पर रहेगा फोकस
नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी ने बताया कि इस बार बजट में शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं में सुधार पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित कार्यों के लिए राशि आवंटित की गई है:
नगर पुस्तकालय – 50 लाख रुपये
मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण – 1 करोड़ 50 लाख रुपये
सामुदायिक भवन निर्माण – 2 करोड़ रुपये
शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण – 1 करोड़ 25 लाख रुपये
सफाई एवं वाहन क्रय – 5 करोड़ रुपये
डस्टबिन व वाहन क्रय – 2 करोड़ 50 लाख रुपये
इसके अतिरिक्त, कंपोस्ट प्लांट, रैन बसेरा, ओल्ड एज होम और पार्कों के विकास को भी बजट में शामिल किया गया है।
बजट पास होने से पार्षदों में खुशी
बैठक में सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे और बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बजट पारित होने के बाद पार्षदों में उत्साह देखने को मिला। बैठक में वार्ड पार्षद शंभू कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, वीरेन कुमार, रिंकू कुमार, रेणु कुमारी सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बजट के पारित होने के बाद नगरवासियों को उम्मीद है कि आगामी वर्ष में मसौढ़ी नगर परिषद में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा।
मसौढ़ी रिपोर्ट भोला कुमार