आरा(भोजपुर)।

एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला, अमरपुरी, बाली सोनवर्षा, भोजपुर में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विद्यालय के खेल मैदान पर रंगारंग कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने हाउस के ध्वज के साथ ड्रम बजाते हुए मार्च पास्ट किया गया तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।क्रिकेट का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा टॉस उछलकर किया।इस प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो सहित कुल 36 प्रकार के प्रमुख खेल शामिल रहा। बॉयज एवं गर्ल्स का अलग अलग ग्रुपों का मुकाबला बड़ी रोचक रहा।

सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान प्राप्त भी करने वाले छात्र- छात्राओं को सिल्वर मेडल एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ब्रोंज मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बेहद जरूरी है तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव होगा। खेलने से बच्चों की बौद्धिक क्षमता तो विकसित होती ही है साथ ही उनमें एक नया स्किल डेवलप भी होता है जो आगे चलकर उनके भविष्य निर्माण में सहायक होता है। हमारे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष दो बार खेलों के महासमर का आयोजन किया जाता है  जिसके लिए हमारे विद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें विभिन्न इवेंट्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित करते हैं। इन खेलों का उद्देश्य बच्चों का स्किल डेवलप करते हुए उनके करियर निर्माण की दिशा में एक नई गति प्रदान करना है ताकि बच्चे आगे चलकर भविष्य में अपने माता-पिता, गुरूजनों के साथ- साथ अपने गांव, समाज तथा अपने राज्य का नाम रोशन करते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सजग प्रहरी की भूमिका निभा सकें।  खेल शिक्षक की भूमिका विद्यालय के खेल शिक्षक दीपक कुमार तथा संतोष कुमार सिंह ने निभाई एवं समन्वयक की भूमिका सुरेश कुमार सिंह ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया।इन खेलों के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य ए के  घोष के नेतृत्व में उप प्राचार्य मुकेश  कुमार, वीर  बहादुर सिंह, राकेश रोशन, आकाश शर्मा, धिरेंद्र नाथ तिवारी, डॉ सुशीला कुमारी प्रीति कुमारी, राजेश्वरी शर्मा,सुष्मिता कुमारी,सविता कुमारी,दीक्षा कुमारी सरिता सिंह,रीता सिंह समेतशिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा । सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मौके पर विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी