आरा (भोजपुर)।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में ज्ञानोदय +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, बभनौली, आरा के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

शनिवार को अपराह्न 12 बजे जैसे ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर एवं शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार द्वारा मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। घोषित परिणाम में विद्यालय के छात्र अंकित कुमार ने 474 (94.80%) अंकों के साथ विद्यालय टॉपर रहे। इसके साथ-साथ:

आयुष रंजन – 472 (94.44%)

आतिफ राजा – 470 (94.40%)

जुनैद अख्तर – 470 (94.40%)

इशांत सिंह अमानत – 467 (93.40%)

तरणुम खातुन – 466 (93.20%)

शुभम सिंह – 464 (92.80%)

मयंक शेखर – 461 (92.22%)

खुशबू निशा – 461 (92.22%)

रौशन कुमार – 460 (90.20%)

दीपांशु कुमार – 457 (91.40%)

लालबहादुर प्रसाद – 457 (91.40%)

दीपू कुमार – 453 (90.06%)

निधि कुमारी – 453 (90.60%)

मिथिलेश कुमार – 452 (90.40%)

आलोक राज – 451 (90.20%)

गोलू कुमार – 450 (90%)

प्रियांशु कुमार – 450 (90%)


कुल 172 छात्र-छात्राओं में 166 ने प्रथम श्रेणी तथा शेष 6 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र उपाध्याय, प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी, शिक्षक संतोष कुमार साह, मनोज कुमार सिंह, एस.के. पांडेय एवं अन्य शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता का जश्न मनाया।

विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए मन को एकाग्रचित्त रखकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय के पांच टॉपर छात्रों को इंटरमीडिएट में निःशुल्क नामांकन देने और विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय टॉपर को लैपटॉप से सम्मानित करने की घोषणा की।

प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी ने इस उपलब्धि का श्रेय छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट :देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट :अनिल कुमार त्रिपाठी