पटना।

जानीपुर थाना क्षेत्र के चकमुसा गांव स्थित मझौली चंवर में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई.विवाद के दौरान मारपीट के साथ-साथ जमकर गोलीबारी भी हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं. वहीं, गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक को लगातार फायरिंग करते देखा जा सकता है.पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान विशाल कुमार के रूप में की है.

घायलों में मोहन राय, सूरज कुमार और ललित राय शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में राजवंश यादव उर्फ बांगर  दलाल ने जमीन बिक्री का बोर्ड लगा दिया था, जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया.इस बिच एक गुट  ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट और फायरिंग शुरू कर दिया .पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना है.

इस संबंध में जानी पुर थाना अध्यक्ष बलवीर सिंह ने बताया कि दो गुटों में मारपीट हुई है, इनके बीच जमीन का विवाद है. दोनों आपस में गोतिया लगते है. घायल का इलाज चल रहा है.उन्होंने कहा गोली नहीं चलाई गई है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव