
पटना।
पटना के संपतचक स्थित एकतापुरम में रुक्मणी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड पर फ्लैट घोटाले का एक और मामला दर्ज हुआ है.कंपनी के एमडी अजीत आजाद, डायरेक्टर मानब कुमार सिंह समेत सात लोगों पर गोपालपुर थाने में एफआईआर हुई है. आरोप है कि इन लोगों ने साजिश के तहत ब्लॉक ए-1 के फ्लैटों को फर्जीवाड़ा कर बेचा, जबकि ए-1/601 फ्लैट का कानूनी मालिक नागेश्वर सिंह स्वराज हैं.
21 मार्च को न्यायालय में गवाही के दौरान नागेश्वर सिंह स्वराज को अपने फ्लैट की फर्जी बिक्री की जानकारी मिली.इसके बाद 28 मार्च को उन्होंने गोपालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.आरोपियों पर पहले भी धोखाधड़ी, रंगदारी, अपहरण और एससी-एसटी समाज के सुरक्षा गार्ड से दुर्व्यवहार जैसे मामले दर्ज हैं.कई आरोपी जमानत पर हैं, जबकि कुछ फरार चल रहे हैं.
गोपालपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच हो रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.पीड़ित ने अपने परिवार और गवाहों की सुरक्षा की मांग भी की है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव